Spread the love

चांडिल पुलिस ने ज्योति अग्रवाल हत्या कांड के फरार मुख्य दो सुटर को मंझगांव के जंगल से किया गिरफ्तार, एसडीपीओ ने कहा विशाल ने ही गोली चलाई थी…

चांडिल (कल्याण पात्रा)। चांडिल अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में ज्योति अग्रवाल हत्या कांड का फरार मुख्य दो आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सुनिल कुमार राजवार ने खुलासा किया । और बताया कि रवि अग्रवाल के द्वार रची गई काहनी पर पुलिस हर बिन्दु पर कार्य करते हुये । मामले का खुलासा किया ।

Advertisements
Advertisements

29 मार्च को वेव इन्टरनेशलन होटल के आसपास घटी घटना से जुड़े सभी पहलु और परिवारिक संबंधों को जोड़ते हुये रवि अग्रवाल के वयान से मामले का खुलासा किया गया । वही बताया की रवि अग्रवाल का पुराना ड्राईवर हमेंशा उसके सर्म्पक में था और रंगदारी मामले में पर्चा भी दुसरे हाथ से लिखा गया था । जो ऑटोक्लेस्टर में आयोजित प्रथम प्रेस कांफ्रेस में एसपी सरायकेला द्वारा कहा गया है । प्रथम चरण में रवि अग्रवाल सहित पंकज कुमार सहानी, रोहित कुमार दुबे,मुकेश मिश्रा की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया ।

वही चांडिल पुलिस ने फारार आरोपी विशाल कालिन्दी और प्रकास उर्फ बोदा दवगम को पश्चिम सिहभूम के गढ़कृष्णा जंगल मझागांव से गिरफ्तार किया गया । वही एसडीपीओ ने बताया की विशाल कालिन्दी ने ही ज्योति अग्रवाल पर गोली चलाया था । घटना में प्रयुक्त देशी पिस्तौल और दो मोवाईल जब्त किया गया । उन्होंने मामले का खुलासा करते हुये बताया की बाकी दो फरार आरोपी को 36 घंटे मे गिरफ्तार कर मामले कां पटाक्षेप कर दिया गया । और छानबीन किया जा रहा है कि इस मामले में और कोई ज्योति अग्रवाल मामले से जुड़ा तो नहीं है जिससे जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ।

छापेमारी दल में चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार राजवार, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव, चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पाण्डेय, नवल प्रकाश, अविनाश कुमार, संदीप कुमार दुबे आदि शामिल थे। आज प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ सुनील कुमार राजवार ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

Advertisements

You missed