बालू माफिओं पर चला पुलिसिया डंडा, दो बिना नम्बर प्लेट
अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर को तिरूलडीह थाना ने किया जब्त….
आदित्यपुर :(एके मिश्रा) चांडिल अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर अबैध बालू उत्खनन और परिवहन के विरूद्ध तिरूलडीह पुलिस के द्वारा कार्रवाही की गई । इस दौरान तिरूलडीह थाना अर्न्तगत सपादा मोड़ बिरसा चौक के समीप अवैध बालू से लदा दो ट्रेक्टर को जब्त किया । और सुवह के अंधेरे का फायदा उठाकर ड्राईवर भागने में सफल रहा । वहीं जांच के दौरान दोनों ट्रेक्टर में नम्बर प्लेट और रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित था । वही आगे की कर्रवाही करते हुए । तिरूलडीह थाना प्रभारी मामला दर्ज लिया गया है जिसका सन्हा सं0 6/2023 दिनांक 5 जनवरी है ।
Related posts:
