Spread the love

लापाता दो युवक की तालाश में चांडिल पुलिस स्वर्णरेखा नदी पहुंची, गोताखोर का कर रहे है इंतिजार, मामला संशय की स्थित अबतक पुलिस नहीं कर रहीं है पुष्टी …

चांडिल (कल्याण पात्रा)

Advertisements

बीते शाम को कान्दरबेड़ा के महादेव डुगरी स्वर्णरेखा नदी से चाण्डिल पुलिस ने एक स्कुटी के साथ वैंग और कपड़ा को बरामद किया। जिसमें केएमपीएम का छात्र बताया जा रहा है वही मानगो निवासी आपने दोस्त के साथ स्वर्णरेखा नदी के समीप आया । और कल से ही लापाता बताया जा रहा है । हांलाकी चांडिल पुलिस ने किसी प्रकार की अबतक पुष्टी नहीं की है ।

आज गुरूवार के सुबह 8 बजे से ही थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर आपने दलबल के साथ पहुंचे और महादेव डुगरी के आसपास नदी की तलाशी शुरू कर दी है । वर्षा और चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण चांडिल थाना प्रभारी ने गोताखोर को जमशेदपुर से बुलाया गया है । खबर 11.33 मिनट तक घटना स्थल पर गोताखोर नही पहुंचे है । वही परिजन और ग्रामीण सुबह से ही धटना स्थल पहुचे हुये है । अभी भी मामला संशय की स्थिति बना हुआ है ।

 

Advertisements

You missed