Spread the love

चिलगु तीन दिवसीय मेला पर चाण्डिल पुलिस की टीम कार्रवाही के लिए पहुंची, वार्त्ता के बाद मेला कमिटी को दी चेतावनी, शराब और जुआ पर रहेगा प्रतिबंध, शराब पीने और बेचने वाले पर कानूनी कार्रवाही…

चाण्डिल (कल्याण पात्रा) चाण्डिल थाना अर्न्तगत चिलगु में नववर्ष में तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है । मेंला में चिलगु के स्थानीय नगली शराब माफिया द्वारा खुलेआम विभिन्न ब्रांड के शराब की विक्री की जा रही थी । और जुआ हाब्बा-डाब्बा खेल को लेकर खबरें छापी ।

Advertisements
Advertisements

जिससे लेकर चाण्डिल पुलिस के इीम इस्पेक्टर राजेन्द्र महतो, चाण्डिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, चौका थाना प्रभारी मेला कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और क्षेत्र का जांच किया और मेला कमिटि को बड़ी कार्रवाही की चेतावनी दी ।

वही राजेन्द्र प्रसाद महतो ने कहा की मेला मनोरंजन का साधन है । लोग आनन्द उठाये । मेला में शराब पर प्रतिबंध है और जुआ हाब्बाडाब्बा पर रोक है । वही चाण्डिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने शराब बेचते और पिते लोग पकड़े जाने पर मेला कमिटि और बेचने बाले और पीने बाले पर होगी सख्त कार्रवाही की जायेगी ।

Advertisements

You missed