चांडिल प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय ब्रह्मकुमारी के द्वारा डेम रोड स्थित सेंटर मे गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन…
(chandil desk sudesh)
प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय ब्रह्मकुमारी के चांडिल के द्वारा डेम रोड स्थित सेंटर मे गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष संजय चौधरी शामिल हुए युवा मंच के अध्यक्ष संजय चौधरी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की होली बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है.
भारतीय संस्कृति हमेशा से विविधता मे एकता का पर्याय रहा है. होली इसी विविधता मे एकता और भाईचारा का प्रतीक है.इस दिन लोग गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे को रंग लगा कर प्रेम और भाईचारे का संदेश देते है. श्री चौधरी ने कहा इस तरह के आयोजनो से हमारे नये पीढी को संस्कृति और परम्परा से आसानी से जोड़ा जा सकता है.
सुकन्या दीदी ने होली के महत्त्व एवं होली क्यूं मनाई जाती है सभी को विस्तार से बताया और एक दूसरे को फ़ूल एवं अबीर गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. इसके पूर्व सुकन्या दीदी एवं ममता दीदी ने संजय चौधरी,डॉ,सव्यसाची चटर्जी,एवं सरोज जालान को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया एवं सेंटर की बच्चियों ने होली के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया.कार्यक्रम मे मुख्य रूप से वंदना मूनका, रेणु बगडीया, नंदिता चक्रवती, रेवा कुंडू, श्रवण जालान, विश्वनाथ कालिंदी, सहित काफी संख्या मे महिला पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए.