Spread the love

दलमा में आषाढ़ी पूजा की तैयारी जोरो पर, 5 जूलाई को होगी दलमा में भक्तों की भीड़…

चांडिल (सुदेश कुमार) दलमा में सदियों से चली आ रही परंपरा के तहत 5 जुलाई 2024 को लाया कार्तिक सिंह के द्वारा दलमा में अषाढ़ी पूजा का आयोजन कर रहे है । लाया कार्तिक सिंह के नेतृत्व में पारंपरिक विधिविधान से दलमा बुढ़ाबाबा का पूजा अर्चना किया जायेगा और साथ ही दलमा माता की पूजा कर भक्त आर्शीवाद लेते है । मानान है कि दलमा बुढ़ाबाबा का जलाभिषेक कर मानसून का स्वागत करते हुए भगवान दलमा बुढ़ाबाबा से अच्छी बारिश की कामना करते है ।

इस अवसर पर लाया कार्तिक सिंह ने बताया कि सैकड़ों साल पुरानी दलमा बुढ़बाबा का विधिविधान से पूजा-अर्चना करने के बाद शुद्ध जलाभिषेक के बाद क्षेत्र में झमाझम बारिश होती हैं। इसका सकारात्मक प्रभाव धान खेती पर पड़ता हैं। मानसून के आगमन साथ-साथ खेती भी अच्छी होती है। आषाढ़ी पूजा के साथ दलमा के जीव जन्तु की रक्षा और सुरक्षा के साथ दलमा के पहाड़ियों में बसे आदिवासीयों की सुख और निरोग की कामना दलमा माता से किया जाता है । काफी संख्या में भक्त पंश्चिम बंगाल और उड़िसा से भी अषाढ़ी पूजा के उपलक्ष्य में दममा आते है और मन्नत मांगते और मन्नत पुरा होने पर दलमा बुढ़ाबाबा को जल चढ़ाकर आर्शिवाद लेते है ।

है ।

Advertisements

You missed