ईचागढ़ में दर्जनों अखाड़े व बजरंगबली मंदिरों में मनाया राम नवमी…
चांडिल (विद्युत महतो) चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में धुम धाम से राम नवमी का महापर्व मनाया गया । टीकर पारगाना चौक, ईचागढ़ थाना परिसर,दालग्राम, गौरांगकोचा, लावा, बांधडीह ,सोड़ो आदि जगहों पर बजरंगबली के मुर्तीयों पर पुजा अर्चना किया गया। वहीं थाना परिसर में मारूति नंदन मंदिर में गुरुवार को राम नवमी के उपलक्ष्य में बजरंगबली का पुजा अर्चना किया गया। हनुमान जी का झंडा गाड़ कर हमुमत यज्ञ भी किया गया। पुजा समिति द्वारा भव्य मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना किया गया। कई अखाड़ा व कमेटीयों द्वारा झंडे का झांकी निकाली गई।
थाना परिसर में थाना प्रभारी गौरव मिश्रा, एएसआई नारायण साह , मनिंदर सिंह, राजेन्द्र तिवारी, विनय सिंह, सचिव अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष बासुदेव चटर्जी,अमित सिन्हा आदि उपस्थित थे।
