चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड के पुरानडीह गांव मे बिजली बिल और ट्रांसफार्मर समस्या को लेकर सुखराम हेंब्रम से समस्या की निदान करने की गुहार लगाई…
चांडिल (कल्याण पात्रा)- ईचागढ़ विधानसभा के पुरानडी़ह गांव के लोगों ने आज समाजसेवी सह झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम से मिले और बिजली बिल और ट्रांसफार्मर के समस्याओं की जानकारी दिए।वहीं सुखराम हेंब्रम ने दूरभाष पर एसडीओ से बात कि और कहां की पुरानडी़ह मे बिजली और ट्रांसफार्मर की समस्याओं को जल्द से जल्द निदान करने की बात कही
