राशन डीलर प्रदीप महिला मंडल टीकर द्वारा समय से राशन
नहीं दिए जाने की शिकायत कार्डधारियों ने की….
सरायकेला। चांडिल अनुमंडल अंतर्गत टीकर गांव के कार्डधारियों को स्थानीय प्रदीप महिला मंडल टीकर द्वारा संचालित सरकारी राशन दुकान से समय से राहत राशन नहीं रहा है। इसे लेकर कार्डधारी कृष्णा गोप, मनोहर गोराई, शिवशंकर गोराई, रामेश्वर बेसरा सहित अन्य ने चांडिल अनुमंडलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कार्डधारियों ने उक्त राशन दुकान द्वारा कुछ माह से चार-पांच बार राशन नहीं दिया गया है। और कुछ कुछ लोगों को दो-तीन बार का राशन नहीं दिया गया है। कार्डधारियों ने मामले की सही और निष्पक्ष जांच करवाने की मांग करते हुए बकाया राहत राशन दिलवाने की मांग की है।
Related posts:
SARAIKELA NEWS : साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए दर्जनों फरियादियों से मिले उ...
संभावित चाण्डिल 05 के जिला पार्षद पिंकी लायक की पहल से चिलगू पंचायत के भूईयाडीह निःशुल्क नेत्र जांच ...
चाकुलिया नगर पंचायत के दिशोम जाहेर गाढ़ धार्मिक स्थल में कॉलोनी के लोगों द्वारा गंदगी फैलाया गया है.ज...
