मकान धंसने से पति-पत्नी की मौत से दुखी परिवार से मिले समाजसेवी सुखराम हेम्ब्रम और किया आर्थिक मदद…
चांडिल (कल्याण पात्रा) चौका थाना क्षेत्र के मातमकडीह पंचायत के रेयाड़दा में शुक्रवार को भारी बारिश के कारण मकान धंसने से मिट्टी में दबकर रेयाड़दा के बुजुर्ग दंपती दुमपा मुंडा व उनके पत्नी लोबदा मुंडा की मौत हो गई थी। एक ही परिवार के पति पत्नी की मौत होने की सूचना पाकर रविवार को लोकप्रिय समाजसेवी झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेम्ब्रम रेयाड़दा गांव पहुंचे।
इस दौरान मृतक के बेटा सोमा मुंडा व पुतहू ध्वस्त हुए मकान में मिट्टी से दबे धान व चावल को चुनकर इक्कठा कर रहे थे। उसे देखकर समाजसेवी भावुक हो गए।सुखराम हेम्ब्रम ने मृतक के पुत्र सोमा मुंडा को श्राद्धकर्म के लिए दो बोरा चावल व नगद देकर आर्थिक मदद की। वहीं समाजसेवी सुखराम हेम्ब्रम ने शोकाकुल परिजन को ढांढस बंधाया।
इसके साथ ही उन्होने पारिवारिक लाभ के तहत तत्काल सहायता करने की मांग की है।मौके पर मुखिया सुकलाल मांझी डोमन बास्के, प्रकाश माडी॔, हाड़ीराम सोरेन, भास्कर टुडू, महाबीर हांसदा, बुधु हांसदा , राजेन टुडू,आदि मौजूद थे।
Related posts:
