ट्रेन ठहराव संघर्ष मोर्चा की ओर से चांडिल रेलवे स्टेशन में आद्रा डिविजन डी. आर. एम. को ज्ञापन सौंपा गया…
चांडिल (कल्याण पात्रा) चांडिल स्टेशन मे ट्रेन ठहराव संघर्ष मोर्चा चांडिल के बैनर तले स्टेशन मे आयोजित कार्यक्रम मे उपस्थित आद्रा मंडल डी.आर. एम. महोदय को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन के माध्यम से हाल ही मे जो तीन एक्स्प्रेस ट्रेन (पुरुषोत्तम एक्स्प्रेस, टाटा छपरा एक्स्प्रेस व टाटा गोड्डा साप्ताहिक एक्स्प्रेस) का ठहराव संचालित हुआ है इसके लिए रेल्वे प्रशासन को धन्यबाद दिया गया.
व साथ ही *मांग किया गया कि* –
1. साउथ बिहार एक्स्प्रेस, हावड़ा रांची इंटरसिटी एक्स्प्रेस व टाटा आसनसोल एक्स्प्रेस का ठहराव जल्द से जल्द पुनः संचालित किया जाए.
2. लोकल ट्रेनों का भाड़ा वृद्धि को वापस लिया जाए.
3. चांडिल स्टेशन परिसर को साफ सुथरा- प्रदूषण मुक्त रखा जाए.
4. स्टेशन मे कोच डिसप्ले बोर्ड लगाया जाए.
ट्रेन ठहराव संघर्ष मोर्चा की और से प्रतिनिधिमंडल के रूप मे मोर्चा के सचिव अनंत कुमार महतो, अध्यक्ष अनूप कुमार महतो ,विशेश्वर महतो, हाराधन महतो , कार्तिक गोप, आदि उपस्थित थे.