Spread the love

 

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर  टाटीसिलवे के मजदूरों ने पदयात्रा निकाली, शामिल हुये स्थानिय जन प्रतिनिधि…

नामकुम (अर्जुन कुमार) । अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर टाटीसिलवे के मजदूरों के द्वारा पद यात्रा निकाला गया । कार्यक्रम का नेतृत्व अमित कुमार मिश्रा ने किया । पद यात्रा ई ई एफ मैदान से उसा मार्टिन गेट तक रहा जिसमें मजदूरों के हक अधिकार के हनन के विरूद्ध में नारेबाजी किया गया ।

Advertisements

कार्यक्रम में शामिल खिजरी पूर्व विधायक रामकुमार पहान ने बताया टाटीसिलवे क्षेत्र में छोटे बड़े कई उद्योग है किंतु कभी भी मजदूरों की स्थिति सुधरे इसपर विचार नहीं किया है । एक कारखाना के स्थान पर सौ बन जाय देश ही नहीं विदेशों में भी उनका नए नए उद्योग खुले सिर्फ उद्योग के प्रबन्धक ने येही सोंच रखा है मजदूर को उनका पूरा मेहनताना मिले ।

सिल्वे पंचायत की मुखिया नूतन पहान ने बताया टाटीसिलवे क्षेत्र के उद्योग के प्रबन्धक सी एस आर फण्ड का भी उपयोग नहीं करता है जबकि आस पास के क्षेत्रों में होना चाहिए लेकिन टाटीसिलवे के उद्योग सिर्फ खाना पूर्ति करता है ।

चतरा पंचायत पूर्व मुखिया सोहन मुंडा ने बताया
जब अमेरिका के हजारों मजदूरों ने अपने काम की स्थितियां बेहतर करने के लिए हड़ताल की शुरू की थी। दरअसल यहां मजदूरों से दिन के 15 घंटे काम लिए जाता था। तो उनकी मांग थी कि इस 15 घंटे को घटाकर 8 घंटे किए जाएं।

इस मांग को लेकर 1 मई 1886 के दिन कई मजदूर अमेरिका की सड़कों पर उतरे थे। स्थिति खराब होते देख पुलिस ने कुछ मजदूरों पर गोलियां चला दी, जिसमें 100 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए थे, कई मजदूरों की तो जान भी चली गई थी।

 

इसे देखते हुए 1889 में अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी सम्मेलन की दूसरी बैठक के दौरान 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा गया। साथ ही श्रमिकों का इस दिन अवकाश रखने और 8 घंटे से ज्यादा काम न करवाने के फैसले पर भी मुहर लगी थी। उसी समय से मजदूर दिवस मनाने की परंपरा की शुरुआत हुआ ।

Advertisements

You missed