Spread the love

अनियंत्रित बाइक से गिरने से दो गंभीर रूप से हुआ घायल,

वीआईपी से आम रहे मुकदर्शक…..

चाण्डिल (विद्युत महतो)  सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सिल्ली रांगामाटी सड़क पर डुमरडीह मोड़ के पास शनिवार को दो बाइक में टक्कर होने से एक अनियंत्रित बाइक सवार गिरने गंभीर से घायल हो गया। दोनों घायलों में ईचागढ़ थाना क्षेत्र के राताई गांव निवासी प्रवीन महतो एवं संतोष महतो दोनों का उम्र करीब 18 वर्ष बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों बाइक पर सवार होकर डुमटांड़ से अपना घर जा रहा था, जहां आगे जा रहे अपने गांव के ही बाइक को पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया। बाइक भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया है।

Advertisements

घटना के बाद करीब एक घंटे तक सड़क पर घायल तड़पते रहा ,आम से खास बने मुकदर्शक

दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विनोद राय अपने दो चकाचक थार वाहनों के साथ लावलस्कर के साथ रूके वहीं दर्जनों राहगीर भी रूके पर किसी ने अपने वाहन पर बैठाकर आस पास के अस्पतालों में ले जाना भी उचित नहीं समझा। नेता व अन्य लोग भी एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। गनीमत रहा कि सुचना पर ईचागढ़ थाना के पुलिस पहुंची व एक को अपने वाहन पर व एक को ओटो में लेकर मिलन चौक स्थित माधुरी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां दोनों घायलों का इलाज कराया जा रहा है। वहीं संतोष महतो का स्थित गंभीर बताई जा रही है।

Advertisements

You missed