लावालौंग में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे जाने की सूचना…
चतरा। पलामू की सीमा से सटे लावालौंग थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। सूचना आ रही है कि मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए हैं। जिनमें एक माओवादी टॉप कमांडर के भी मारे जाने की सूचना है। वहीं मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री भी बरामद होने की सूचना है। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सुरक्षा बलों ने पलामू-चतरा सीमा पर माओवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था। इस अभियान में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन, जैप, आईआरबी के साथ-साथ पलामू और चतरा के जिला बल को लगाया गया था। एंटी नक्सल अभियान के दौरान पलामू-चतरा सीमा पर सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है।
Advertisements
Advertisements