नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ पूजा हुआ शुरू, खरना कल
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ पर्व मंगलवार से शुरू हो गया. बुधवार को छठ पर्व के दूसरे दिन व्रती दिनभर उपवास रखकर शाम में खरना का प्रसाद ग्रहण करेंगे. छठ पूजा को लेकर चाकुलिया व आसपास क्षेत्र में तैयारी शुरू हो गई है. मंगलवार को प्रात: छठव्रती महिला-पुरूष ने विधिवत स्नान कर पूरी पवित्रता के साथ लौकी की सब्जी, भात और चना का दाल बनाकर प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. इसके बाद परिजनों व आसपड़ोस के लोगों के साथ परिचितों को भी प्रसाद खिलाया. नहाय-खाय के पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर कद्दू भात प्रसाद का सेवन किया. वहीं छठ घाटों की साफ-सफाई की जा रही है. इसके साथ ही शहर के गली-मोहल्लों में आकर्षक लाईटों से साज सज्जा कर लोग तैयारी में जुटे हुये हैं.
