सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला एसडीओ से…
सभी के साथ और सहभागिता से होगा छऊ का विकास: एसडीओ…
सरायकेला: संजय मिश्रा ।
सरायकेला छऊ के उचित संरक्षण और विकास को लेकर सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी सह राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र की सचिव श्रीमती पारुल सिंह से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल द्वारा सरायकेला छऊ के उचित संरक्षण और विकास पर चर्चा करते हुए विगत दिनों संविदा के आधार पर राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला में कलाकारों के चयन में हुई भारी अनियमितता के संबंध में जानकारी दी। और प्रतिनिधि मंडल द्वारा मांग किया गया कि संचालन समिति एवं चयन समिति को तत्काल भंग करते हुए आठों अखाड़ा के छऊ जानकारों को लेकर उक्त समिति का गठन किया जाए।
जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला द्वारा आश्वासन दिया गया कि जो भी अनियमितता हुई है उसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। और छऊ का विकास सभी का साथ लेकर और सहभागिता से किया जाएगा। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन के संरक्षक मनोज कुमार चौधरी, अध्यक्ष भोला महांती, सचिव सुदीप कवि, वरीय कलाकार रजत पटनायक, सुनील दुबे, आशीष कर, बाऊरी बंधु महतो, देवराज दुबे एवं राकेश कवि शामिल रहे।