Spread the love

गोपाष्टमी मेले के अंतिम दिवस पर छाया सरायकेला छऊ नृत्य का जलवा…

सरायकेला: संजय कुमार

सरायकेला। चाईबासा के गौशाला में आयोजित किये जा रहे 123वें गोपाष्टमी मेला के अंतिम दिवस पर सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन की ओर से सरायकेला छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया गया। जहां खचाखच भरी दर्शकों और कला प्रेमियों के बीच कलाकारों ने तांडव, राधा कृष्ण, सागर, चंद्रभागा, वर्षा झमाझम छऊ नृत्य की प्रस्तुति की। जिसे उपस्थित दर्शकों और कला प्रेमियों ने भरपूर सराहा। इस अवसर पर दल में एसोसिएशन के संरक्षक मनोज कुमार चौधरी, अध्यक्ष शशांक शेखर महांती उर्फ भोला महांती, सचिव सुदीप कवि, वरीय कलाकार रजत पटनायक, आशीष कर, देवराज दुबे, मंगला मुखी, बाऊरी बंधु महतो, सिद्धू दरोगा, अविनाश कवि, लिटन महांती, पंकज साहू, अमित कुमार साहू, असित पटनायक और राजेश गोप शामिल रहे।

You missed