Spread the love

आदिवासी आदर्श पंचायत नवागढ़ के मुखिया भुवनेशवर बेदिया केरल के लिए हुए रवाना…

रांची (नामकुम) अर्जुन कुमार

आदिवासी आदर्श पंचायत नवागढ़ के मुखिया भुवनेशवर बेदिया ने अपने दो वार्ड सदस्यों एतवा बेदिया,एवं विजय बेदिया के साथ केरल के मॉडल पंचायतों की गतिविधियों को देखने के हेतु शनिवार को केरल के लिए रवाना हो गये। विदित हो कि झारखंड सरकार ने नवागढ़ पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने के लिए पायलेट प्रौजेक्ट में सामिल कर लिया है। इसी के अन्तर्गत मुखिया और वार्ड सदस्यों को केरल भेज रही है। इस अवसर पर पंचायत सचिवालय प्रांगण में विवेकानन्द सेवा केन्द्र के अध्यक्ष संतोष बेदिया, जगदीश भोगता, रंगामाटी के पहान राहुल पहान, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार हब के कार्यकर्ता सोमरा बेदिया, पहलू बेदिया, आदि ने फूलमाला व बुके देकर स्वागत किया एवं मंगलमय यत्रा की।

You missed