Spread the love

DP SCHOOL GOURANGKOCHA के बच्चों ने नेताजी के जंयती मनाई और याद किए गए नेताजी को, पदचिह्नों पर चलने का लिया संकल्प…

ईचागढ़ (रंजीत सहदेव) नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के महान क्रन्तिकारी और भारत की आजादी में अहम भूमिका रही जिन्हेंने भारत की आजादी के लिए आजाद हिन्द फौज की स्थापना की। नेताजी द्वारा देश की आजादी के लिए किये गए अभूतपूर्व योगदान के लिए आज भी लोग उन्हें नमन करते है और प्रतिवर्ष 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है।
ईचागढ़ प्रखण्ड अन्तर्गत DAVM PUBLIC SCHOOL GOURANGKOCHA में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गए जिसमे नेताजी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया विद्यालय के प्रिंसिपल दीपा कुमारी बेसरा वायस प्रिंसीपल मनोरंजन महतो शिक्षक रवि शंकर पुराण धीरज महतो सोमनाथ हंसदा बीर सिंह महतो प्रियंका प्रमाणिक तथा सैकड़ों छात्र छात्रा ए उपस्थित थे

Advertisements

You missed