Spread the love

मकर संक्रांति के अवसर पर इंद्रटांडी में हुआ बच्चों का खेलकूद प्रतियोगिता…

सरायकेला संजय मिश्रा:

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। प्राचीन परंपरा के तहत प्रत्येक साल की भांति इस साल भी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर इंद्रटांडी मोहल्ले में बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में स्नेहा पंडित प्रथम एवं सागरिका मोदक द्वितीय, म्यूजिकल बॉल प्रतियोगिता में स्नेहा पंडित प्रथम एवं खुशी मिश्रा द्वितीय, नीडल रेस में रानी बारीक प्रथम एवं तमन्ना द्वितीय, स्पून रेस में तमन्ना प्रथम एवं रागिनी आचार्य द्वितीय, साइकिल स्लो रेस में कुमार केतन प्रथम एवं राजेश बारिक द्वितीय, 500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में राधु बारीक प्रथम एवं धीरज सारंगी द्वितीय, 300 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अनुश्री प्रथम एवं अंतरा महतो द्वितीय, 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में जोशना प्रथम एवं प्रिंस डोगरा द्वितीय, फ्रोग रेस प्रतियोगिता में अमित बारिक प्रथम एवं अंशुमन दास द्वितीय, बोरा रेस प्रतियोगिता में अमित बारीक प्रथम एवं अंशुमन दास द्वितीय,

बैलेंसिंग बॉल प्रतियोगिता में मयंक आचार्य प्रथम एवं शिवम सारंगी द्वितीय, मेमोरी टेस्ट प्रतियोगिता में रुद्र मोदक प्रथम, श्रुति आचार्य द्वितीय एवं भूमि मोदक तृतीय, 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में पिंटू बारीक प्रथम एवं अंश मोदक द्वितीय, 300 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अमित बारीक प्रथम एवं देव बारिक द्वितीय, म्यूजिकल चेयर जूनियर प्रतियोगिता में खुशी मोदक प्रथम एवं ट्विंकल डोगरा द्वितीय तथा म्यूजिकल बाल जूनियर प्रतियोगिता में जोशना प्रथम एवं काजल द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे समाजसेवी जलेश कवि, नलिनी कांत आचार्य, सुकांत आचार्य, प्रभात सतपति एवं सानो मिश्रा ने खिलाड़ी बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया। मौके पर आयोजक कमेटी के मलय आचार्य, गोविंद डोगरा, शंभू आचार्य, किटी मिश्रा, पलटन पानी, बाबू पानी, रंजीत आचार्य, दिनेश महापात्र, राजा सारंगी, धीरज सारंगी, बबलू डोगरा एवं गोपाल आचार्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed