Spread the love

चाण्डिल अनुमंडल के आसंनबनी पंचायत भवन में समुदाय प्रभावकों ट्राइबल टीबी इनिशिएटिव के तहत प्रशिक्षण दिया गया है…

चांडिल (कल्याण पात्रा) : भारत सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त अभियान के तहत् भारत को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के दिशा में समुदाय प्रभावकों ट्राइबल टीबी इनिशिएटिव के तहत् में पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इसी के तहत् पिरामल फाऊंडेशन के द्वारा शुक्रवार को आसनवनी पंचायत भवन में आगंनबाडी केन्द्र के सहियाओं को प्रशिक्षण दिया गया । जिससे स्थानिय स्तर पर टीबी मरीजों की पहचान की जा सके और 2025 टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाया जा सके । इस कार्यक्रम के दौरन लक्ष्मण चंन्द्र साहू ने बताय कि कोऑडिनेटर एवं जागरूकता कार्यक्रम में टीबी का प्रशिक्षण देते हुए क्षय रोग कैसे फैलता है और लक्षण एवं बचने का उपाय का प्रशिक्षण दी जाती है । चयनित रोगी को सरकार के द्वारा मुफ््त दवाई, आर्थिक मदद की जानकारी दी जाताी है । प्रशिक्षण के दौरान पिरामल फाउडेशन के डारेक्टर कोडिनेटर एजूअल अंसारी,सीचओ,एनएम, एलटीबीआई कोडिनेटर राजेन्द्र प्रासाद,वर्ल्ड हेल्थ पटना आकीसॉईल, पंचायत के मुखिया विदु मुर्मु सहित दर्जनों सहिया मौजूद थे ।

 लक्ष्मण चंद्र साहू टीवी रागों की जानकारी देने वाला

Advertisements

You missed