Spread the love

संकुल स्तर पर रसोईया माताओं का हुआ कुकिंग कंपटीशन…

सरायकेला संजय मिश्रा:जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम के विभागीय निर्देशानुसार जिले भर में संकुल स्तर पर रसोईया माताओं का कुकिंग कंपटीशन आयोजित किया गया। इस अवसर पर संकुल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रसोईया माता को ₹1000 और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली रसोईया माता को ₹500 पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई। सरायकेला प्रखंड अंतर्गत सभी आठों संकुल संसाधन केंद्रों पर कुकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया।

जिसमें सरायकेला मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी राजाराम महतो ने सीनी और पठानमारा संकुल संसाधन केंद्र पर उपस्थित होकर कुकिंग कंपटीशन का जायजा लेते हुए उपस्थित रसोईया माताओं को विद्यालय में पाकशाला को स्वच्छ बनाने और पूरी स्वच्छता के साथ मध्याह्न भोजन पकाने और स्कूली बच्चों को परोस कर खिलाने का निर्देश दिया। पठानमारा संकुल संसाधन केंद्र में संकुल साधन सेवी श्रीमती संचिता महतो की देखरेख में सफलतापूर्वक कुकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया।

एमडीएम प्रभारी राजाराम महतो ने बताया कि संकुल स्तर पर चयनित सभी विजेता और उपविजेता रसोईया माताओं का प्रखंड स्तरीय कुकिंग कंपटीशन 10 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत आयोजित किया जा रहे उक्त कुकिंग कंपटीशन का आयोजन सरायकेला प्रखंड के मध्य विद्यालय सीनी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय भद्रुडीह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय केंदुआ, बॉयज मिडिल स्कूल सरायकेला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दूधी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पठानमारा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय हुदू एवं नित्यानंद उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिंदरी में किया गया।

Advertisements

You missed