बहरागोड़ा चित्रेश्वर धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर उमड़ी भक्तो की भीड़, लाइन लगाकर की भक्ति ने पूजा
बहरागोड़ा (Debasish nayak) प्रखंड स्थित बाबा की नगरी चित्रेश्वर धाम में महाशिवरात्रि को लेकर लोग भक्ति में डूबे हुए हैं. इस अवसर पर मंदिर परिसर में काफी मात्रा से भीड़ जुटी हुई है. चित्रेश्वर धाम में 3000 साल से महाशिवरात्रि धूमधाम से चलते आ रही है. इस दौरान उड़ीसा, बंगाल और झारखंड का काफी मात्रा से भक्त पहुंचकर पूजा अर्चना किया. मंदिर से करीब डेढ़ किलोमीटर लाइन लगाकर शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया. इस संबंध में भक्तो का कहना है कि जो यहां मानसिक रखता है उस भक्त का मनोकामना पूरा होता है. इस दौरान शांति बहाल को लेकर बड़सोल थाना के जवान मंदिर में तैनात थे.