तीसरे दिन भी जयदा में श्रद्धालुओं का उमड़ा भीड़, चाण्डिल पुलिस ने डीजे पर लगाया प्रतिबंध…
चाण्डिल (परमेश्वर साव) चार दिवसीय जयदा मेंला में लाखों के संख्या में श्रद्धालु मकर संक्राति के तीसरे दिन भी जयदा मेला में भीड़ उमड़ी । और जयदा बुढ़ा बाबा का दर्शन किया । राज्य के विभिन्न जिले सहित पश्चिम बंगाल के लोग मेले के तीसरे दिन जयदा बुढ़ा बाबा के दर्शन वंदन कर मेला का लुत्फ उठाया।
जयदा के विभिन्न पार्किंग स्थल में चार पहिया व दो पहिया वाहन की कतार लगी रही। भीड़भाड़ को नियंत्रित के लिए जयदा मकर संक्रांति मेला समिति के लोग व प्रशासन दिन भर मुस्तैद रही। वहीं पूजा अर्चना और मेले का लुफ्त उठाने पहुंचे श्रद्धालुओं ने स्वर्णरेखा नदी के तट पर स्नान करने के उपरांत बाबा के माथे पर जल चढ़ाया और सुख शान्ति और समृद्धि की कामना की।
मेला में जमकर लोगों ने खरीदारी के साथ चाट-पकौड़े और पुचका का भी आंनद उठाया। भीड़भाड़ को देखते हुए मेला समिति के वोलेंटियर्स तथा प्रशासन दिन भर मुस्तैद रही। मेले में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर स्वयं मेले में अपने दल बल के साथ मोर्चा संभाले हुए थे।
जयदा मन्दिर और मेले में बड़े वाहनों की प्रवेश पर पूर्णत रोक लगा दी गई थी। मेला समिति के द्वारा वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई थी। वाहनों की पार्किंग से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार रिकार्ड तोड़ भीड़ जुटी है। भीड़ को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी।
एनएच 33 से लेकर मंदिर प्रागंण तक और मेले में पुलिस के जवान तैनात थे। पार्किंग में भी पुलिस जवानों की मदद ली गई। पहाड़ के रास्ते किसी भी प्रकार के वाद्य यंत्र ले जाने की मनाही रही। पुलिस की विशेष नजर हुड़दंगियों पर थी। रास्ते मे पुलिस गश्त बढ़ा दी गई थी।