Spread the love

उपायुक्त ने अधूरे पड़े सभी योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया…..

पाकुड़ ( सुमित भगत) उपायुक्त पाकुड़  वरुण रंजन की अध्यक्षता में जिला पंचायती राज विभाग एवं जिला परिषद के कार्यो की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त वरुण रंजन ने पंचायती राज से 14 वें एवं 15 वें वित्त के अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि 14 वें वित में कुल 10294 योजनाऐं ली गई थी जिसमें 9978 पूर्ण कर लिए गए है शेष 316 अभी लंबित है। 316 योजनाओं को वेरीफाई करने का निर्देश दिया।

वही 15 वें वित्त से अबतक 4683 योजनाऐं ली गई है। जिसमें 2997 योजनाऐं पूर्ण हो गई है शेष 1686 योजनाऐं अधूरे हैं। अनाबद्ध योजना में 2992 योजनाएं ली गई थी जिसमें 1590 योजनाएं पूर्ण हो गई है शेष 1402 योजनाएं लंबित है। जिस पर उपायुक्त ने अधूरे पड़े सभी योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया एवं कहा कि जो भी योजनाऐं संचालित हो उसके गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। बैठक में पंचायती राज विभाग से संचालित अन्य योजनाओं की भी बारी-बारी समीक्षा कर उपायुक्त के द्वारा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। वहीं बालू घाट से बालू उठाव, प्राप्त आय एवं व्यय संबंधी, सौर ऊर्जा आधारित पेयजल आपूर्ति योजना, पेवर ब्लॉक अधारित सड़क निर्माण योजना, एलइडी स्ट्रीट लाइट आधारित योजना की भी जानकारी ली गई।

वही जिला परिषद से समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने पर्यटन मद से कितनी योजनाएं चल रही है प्रखंडवार जानकारी ली ओर सभी योजनाओं को सितंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। 15 वें वित्त आयोग से 188 योजनाएं अपूर्ण है, इन सभी योजनाओं को सितंबर तक पूर्ण कराएं।

*मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री महेशराम,जिला परियोजना प्रबंधक रीतेश कुमार समेत अन्य विभागीय कर्मी मौजूद थे*।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized उत्पिड़न कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी दिल्ली दुमका देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां हजारीबाग

जमशेदपुर : मैईया सम्मान योजना‌ झामुमो के लिए गले की हड्डी बनी क्या ?

जमशेदपुर : जिला स्तरीय चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन…

चांडिल : संदर्भ ~ बलभद्र गोराई, सत्ता परिवर्तन होता रहा पर व्यवस्था नहीं…