Spread the love

राजनगर में डीडीसी ने की बिरसा सिंचाई कूप एवं बागवानी योजना की समीक्षा बैठक…

राजनगर (रविकांत गोप)  : शनिवार को राजनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में सरायकेला जिला उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरतियार उपस्थिति में बिरसा सिंचाई कूप एवं बागवानी योजना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज तियु,जिला परिषद सुलेखा हांसदा, प्रभारी प्रखंड प्रमुख सुमना देवी,आवास समन्वयक राकेश महतो समेत सभी पंचायत के मुखिया गण उपस्थित थे।


बता दें कि जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार राजनगर प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार 2 मार्च को “कुँआ बनाओ,समृद्धि लाओ महाअभियान का शुभारंभ कर दिया गया।इस अभियान के तहत राजनगर में
357 का लक्ष्य प्राप्त है जिसमे से 177 कार्य प्रगति पर है।वहीं अचार संहिता लगने से पहले लक्ष्य के अनुरूप कार्य शुरु करने का निर्देश दिया गया।इस दौरान उप विकास आयुक्त(डीडीसी) प्रभात कुमार ने कुड़मा एवं बाना पंचायत में स्थल निरीक्षण भी किया ।इसके उपरांत प्रखंड सभागार में बिरसा सिंचाई कूप एवं बागवानी योजना का समीक्षा बैठक हुई।सभी को निर्देश दिया गया कि दो दिनों में स्वीकृति देना है।

Advertisements

You missed