चाकुलिया के गोहोलामुड़ा गांव में में मिला शव, गांच में मचा हड़कंप, पुलिस मामले की जांच में जुटी…
चाकुलिया ( विश्वकर्मा सिंह) बरसोल थाना अंतर्गत गोहोलामुड़ा गांव में सोमवार सुबह एक व्यक्ति का लाश मिली.बताया गया कि सुबह को जब ग्रामीणों ने मैदान तरफ गये थे उसी समय व्यक्ति को पड़े हुए देखा तो ग्रामीणों ने इस बारे में बरसोल पुलिस को सूचना दी.थाना प्रभारी राम दयाल उरांव अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर जांच पड़ताल चालू किये.कुछ ही देर में पता चला कि मृत व्यक्ति का नाम निमाई दास (52) है जो कि उसी गोहोलामुड़ा गांव का रहने वाला था.सूचना पाकर व्यक्ति के परिजन रोते बिलखते हुए पड़े हुए शब के पास पहुंचे.
पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोका. इनकी मौत इस मैदान में कैसे हुई.क्यों हुई पूरी जांच की विषय है. इसीलिए जब तक प्रशासन की तरफ से किसी भी बड़े अधिकारी तथा डॉग स्क्वायड लाकर जांच पड़ताल नहीं किया जाए तब तक शब को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने देंगे. इंस्पेक्टर तरुण कुमार व बहरागोड़ा थाना प्रभारी संतन तिवारी कुछ देर बाद प्रशासन की तरफ से जमशेदपुर से डॉग स्क्वायड लाया गया. जांच पड़ताल के बाद शब को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया गया. मृतक के पत्नी ने पुलिस को कहा कि रविवार रात में गोहोलामुड़ा में मेला हो रहा था.वे मेला देखने गये थे.उनके साथ फोन पर बात हुई थी.थोड़ी देर बाद घर जाने की बात बताई थी.कुछ देर बाद फोन करने पर दोवारा रिसीब नहीं किये थे.लेकिन सुबह को मैदान के पास लास मिली.
वही इस संबंध में बरसोल थाना प्रभारी रामदयाल उरांव का कहना है घटना की जांच पड़ताल जारी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा की जाएगी.वही इस संबंध में इंस्पेक्टर तरुण कुमार ने कहा अभी कुछ पता नहीं चला है व्यक्ति मेला देखने गया था. सुबह उसका बॉडी मिली है. पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है .डॉग स्क्वायड बुलाया गया था लेकिन कोई लीड नहीं मिली है. परिजनों का किसी के ऊपर शक भी नहीं है. परिजनों की तरफ से आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.