देवघर के त्रिकुट पहाड़ के रोपवे का तार टुटा और दोनों केबिन
टक्काने से हुआ हादसा,केबिन में बच्चा सहित 4 सवार लोग हुए
घायल, 100 से अधिक लोग रोपवे में फंसे होने की आशंका ,
राहत कार्य जारी घायलों को देवघर सदर अस्पताल रेफर…….
देवघर:- झारखंड के सबसे ऊंचे रोपवे देवघर के त्रिकूट माना जाता है । रोपवे की ट्रॉली आपस में टकराने से अचानक एक के केबिन गिरा घटना में बच्चा सहित 4 लोग घायल हो गया । जबकी 100 से अधिक लोग रोपवे में फंसने की आशंका जतायी जा रही है । सभी को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया वही बाकी लोगों के लिए रेस्क्यू का काम चल रहा है ।
वही घटना स्थल पर देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंयत्री पहुंचे और घटना का जायजा लिया । उन्होनें बताया की देवघर के मोहनपुर के समीप त्रिकुट के रोपवे के ट्राली का तार टूटने से आप पास में दो ट्राली टक्कराने के कारण एक ट्राली नीचे गिरा , जिसमें बच्चा सहित 4 लोगों घायल हो गया । वही 100 लोगें रोपवे में फंसा हुआ है ।
वही एनडीआरएफ के टीम के द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है बचाव राहत कार्य जारी है । तत्काल रोपबे का संचालन बंद कर दिया गया है । राहत और बचाव कार्य जोर-शोर से जारी, सभी घायल को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया । हादसे की खबर मिलते ही फौरन जिले के पुलिस अधीक्षक, डीसी और एसडीएम समेत तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है।