Spread the love

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त ने की बैठक…

सभी पंचायतों में 3 से 10 अगस्त तक विशेष शिविर लगाकर योजना के तहत आवेदन प्राप्त करें; विभिन्न माध्यम से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर शत प्रतिशत योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त करें: उपायुक्त।

सरायकेला – संजय मिश्रा । राज्य सरकार द्वारा 21-50 वर्ष की महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में प्रत्येक माह 1000 रुपए प्रदान करने के उद्देश्य से लाई गई झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का जिले में सफल संचालन सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में उपायुक्त ने आगामी 3 से 10 अगस्त तक पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर शत प्रतिशत योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements

उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न माध्यम से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर योजना के तहत जोड़ लाभ प्रदान करें। इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को शिविरों में लोगों के सहूलियत के अनुरूप तैयारियां ससमय पूर्ण करने तथा शिविर का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

मौके पर उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीयों को योजना की नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को योजना का संचालन सफलतापूर्वक सुनिश्चित करने में गंभीरतापूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही योजना का लाभ सभी योग्य लाभुकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरतियार, निदेशक DRDA अजय कुमार तिर्की,अपर उपायुक्त संजय कुमार दास, नगर आयुक्त आदित्यपुर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी एवं सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed