Spread the love

साप्ताहिक जनता दरबार कार्यक्रम में आए 60 फरियादियों से मिले उपायुक्त; निष्पादन के दिए निर्देश…

सरायकेला SANJAY। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के दूर-दराज गांव शहर से आए लगभग 60 फरियादियों क़ी समस्याओं से अवगत हुए। क्रमवार आवेदन के माध्यम से फरियादियों की समस्याओं से अवगत हो मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसमें योजना सम्बन्धित कई मामलों के ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ। वहीं कई मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित कर मामले के त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आयोजित जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, कुचाई अंचल क्षेत्र में अवैध पत्थर उठाव पर रोक लगाने, सरकारी भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाने, स्वास्थ्य संबंधित मामले, राशन कार्ड में नाम जोड़ने समेत अन्य मामले आए।

Advertisements

इस दौरान उपायुक्त ने विभागीय पदाधिकारियों को विभिन्न माध्यम जैसे शोसल मीडिया, प्रिंट मीडिया तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य माध्यम से प्राप्त शिकायतों/सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित कर उक्त मामलों के निष्पादन करने के निर्देश दिए। आयोजित जनता दरबार में खरसावां विधायक दशरथ गागराई के साथ आए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कुचाई अंचल क्षेत्र में अवैध पत्थर उठाव पर रोक लगाने, मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित कार्य में प्रगति लाने समेत अन्य मामलों से अवगत कराया। जिस पर उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से अंचलाधिकारी के साथ टीम बनाकर अंचल क्षेत्र में लगातार जांच कर अवैध पत्थर उठाव करने वाले पर नियम संगत कार्रवाई सुनिश्चित करने एवं उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई को कुचाई प्रखंड कार्यालय का भ्रमण कर मनरेगा योजना समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा कर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

Advertisements

You missed