सशस्त्र सीमा बल, अनगडा में उप-महानिरीक्षक ने किया “फ्रेश कार्नर” का उदघाटन…
रांची: अर्जुन कुमार
अनगड़ा । 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के मुख्यालय अनगड़ा में क्षेत्र मुख्यालय, एस.एस.बी. के उप-महानिरीक्षक सेरिंग दोरजे ने 03 दिवसीय दौरा किया | इस दौरान उप-महानिरीक्षक महोदय ने कैंपस में जवानों के लिए नवनिर्मित जलपान कैंटीन का उद्घाटन किया| 26वीं वाहिनी के कमांडेंट एस.डी. शेरखाने ने उप-महानिरीक्षक को वाहिनी में पिछले कुछ दिनों में निर्मित अधिनस्त अधिकारी क्लब, एस एस बी शहीद वाटिका, झारखण्ड पुलिस शहीद वाटिका, शिवाजी हाउस, बार्बर लौंज आदि का भ्रमण कराया ।
पर्यावरण को बचाने व सुन्दर बनाने में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया | उसके उपरांत महोदय की उपस्थिति में “रस्सा-कस्सी” की प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया | उप-महानिरीक्षक की उपस्थिति में जवानों के साथ मिलकर बड़ा-खाना किया उसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बड़े जोश के साथ प्रस्तुत हुआ जिसमें, नागपुरी डांस एवं मंच गायन की प्रस्तुती हुई| इस कार्यक्रम के दौरान जे.के. शर्मा कमांडेंट (पशु-चिकित्सा), ए. एफ. खान, कमांडेंट (चिकित्सा), सचिन कुमार (द्वितीय-कमान-अधिकारी), अनुराग सिंह (उप-कमांडेंट), संजीव कुमार (सहायक-कमांडेंट) व अन्य बलकर्मी कार्यक्रम में उपस्थित थे |
Related posts:
