Spread the love

चाकुलिया में योजनाओं का अम्बार करोड़ों के खर्च के बाबजूद भी  लोगों को नहीं मिला अबतक लाभ…

चाकुलिया: (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में अनुपयोगी योजनाओं की भरमार होती जा रही है. ठेकेदारों को उपकृत करने तथा कमीशन खोरी को मूर्त रूप देने के लिए कुछ योजनाएं धरातल पर दिखने- दिखाने के लिए खड़ी की जा रही है. करोड़ों रुपए खर्च के बावजूद सफेद हाथी बनी योजनाओं का लाभ क्षेत्र के लोगो को नहीं मिल पा रही है.

बता दें कि नगर पंचायत द्वारा करीब 4 करोड़ की लागत से ठोस अपशिष्ट कचरा प्लांट, जुस्को कंपनी द्वारा 17 करोड़ की लागत से तीन पानी टंकी, 1 करोड़, 26 लाख की लागत से पूर्णापानी नाना नानी पार्क, लगभग 22-22 लाख की लागत से पांच शौचालय का निर्माण कराया गया था. जो आज सभी बेकार हो गए हैं.

इतना ही नहीं नगर पंचायत द्वारा चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सटे जमीन पर करीब 29 लाख की लागत से खेल मैदान और 1 करोड 39 लाख से बस स्टैंड का निर्माण कराया गया है. बस स्टैंड तक जाने के लिए रास्ता क्या होगा ये नगर के जनप्रतिनिधियों को भी मालूम नही है और न हीं लोगों को, चाकुलिया में विकास राशि को लूट मची है. बंदरबांट के लिए योजनाएं बना दी गई है. इसको लेकर नगर पंचायत द्वारा रंकिनी मंदिर के जर्जर भवन को तोड़कर रास्ता निकालने की बात कही गई थी. लेकिन कमेटी ने इसका विरोध किया था और साफ कह दिया था कि मंदिर का एक इंच जमीन भी रास्ते के लिए नहीं दी जाएगी.

You missed