Spread the love

चांडिल पनबिजली में तैनात गार्ड के बावजूद स्टोर से लाखों की कॉपर तार की चोरी, पुलिस मामले की जांच में जुटी…

चांडिल (सुदेश कुमार) चांडिल स्वर्णरेखा हाईड्रल प्रोजेक्ट के स्टोर से कॉपर तार की चोरी का मामला चांडिल थाना में मधुकर प्रोजेक्ट इंचार्ज के द्वारा मामला दर्ज कराया गया है । जिससे लेकर चांडिल थाना की टीम ने स्थल की जांच भी की गई है । मामला रविवार की है जहां हाईड्रल के स्टोर लोहे की खिड़की को काटा कर लगभग 40 मीटर से अधिक दो से 3 ईच मोटा कॉपर तार का बंडल की चोरी की गई है । वही बता दे की रविवार की रात्रि को हाईड्रल के कर्मचारी धोनु गोप और होम गार्ड गुरूपद महतो ड्यूटी पर तैनात थे ।

इस मामले में होम गार्ड के इंचार्ज सुकुमार चटर्जी ने बताया की हाईड्रल में कुल 9 होम गार्ड सुरक्षा में तैनात किया गया है । जिसमें परमेश्वर महतो, धंनजय महतो, अशोक कुमार, भक्तु महतो छुटृटी पर है। हाईड्रल के कार्यालय और स्टोर में पांच होम गार्ड ड्यूटी पर उपस्थित है । हाल ही में डेम कॉलोनी के पीछे स्टोर में समान आया है जिसकी सुरक्षा में चार होम गार्ड कृष्णा कुमार, सुकुमार चटर्जी, खगेन नाथ महतो, उपेन्द्र नाथ महतो को लगाया गया था । वही चांडिल पनबिजली कार्यालय में घोनु गोप और गुरूपद महतो कार्यरत थे ।

चोरी के स्थल के अनुसार चोरी में मिलिभगत:

चांडिल पनविजली कार्यालय में हुये चोरी को देखा जाए तो संदेह है कि चोरी में स्थानिय कर्मचारी की मिली भगत देखा जा रहा है । खिड़की के दो रड़ काटे जाने पर कॉपर तार को बहार नहीं निकाला जा सकता है । हलांकी इस मामलों को अभी तक पुलिस ने पुष्टी नहीं की है की यह चोरी है । इसी संबंध में हाईड्रल इंचार्ज से पुछे जाने पर मिलने की बात कही फिर पत्नी के गिरने से पैर की इलाज को लेकर रात्री 7 बजे जमशेदपुर जाने की बात कर चोरी मामले में तत्काल बात करने से इंकार किया । इन सभी मामलों को देखते हुये यह चोरी कर्मचारी की मदद से हुई है । हलांकी वनांचल 24 टीबी लाईव इसकी पुष्टी नहीं करती है । यह उच्चस्तरीय जांच का विषय है । .

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…