Spread the love

नेहरू युवा केंद्र संगठन दुमका के जिला युवा अधिकारी कुश कुमार के अध्यक्षता में विकसित भारत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन सिद्धू कान्हु हाई स्कूल दुमका कियागया…

मौसम गुप्ता। दुमका:
जिसमें मच संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक अमन राज ने किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिद्धू कान्हु हाई स्कूल के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी, थे एवं भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी मंडली में दैनिक जागरण अखबार के संपादक राजीव रंजन, अमित झा एवं शशांक चक्रवर्ती वही सिद्धू कान्हू मुर्मू हाई स्कूल एवं बाहर से युवा युक्तियों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान –लतीका कुमारी दास ,द्वितीय स्थान – पायल कुमारी सिन्हा, और तृतीय स्थान – आयुष रंजन ने हासिल किया सभी विजेता को सर्टिफिकेट, मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया वही भाषण प्रतियोगिता में भाग लिए सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

वहीं प्राचार्य महोदय मुखर्जी ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र युवा और युक्ति के लिए हमेशा आगे बढ़ने का सुहाना अवसर प्रदान करती है सभी युवा वर्ग के लोगों को इस प्रकार के कार्यक्रम और गतिविधियों में शामिल होना चाहिए इससे आपलोगो आत्मविश्वास बढ़ेगा। वही मौके पर जिला युवा अधिकारी कुश कुमार ने कहा कि जो प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं उनको राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भेजा जाएगा जिसमें प्रथम स्थान विजेता को ₹100000 नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

वही दैनिक जागरण के संपादक राजीव रंजन जी ने कहा कि इस प्रकार मैं सभी युवाओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए क्योंकि युवा ही देश का भविष्य है देश का दशा और दिशा युवाओं के हाथ में है आगे चलकर आप लोग ही देश का नेतृत्व करेंगे, कार्यक्रम में परितोष मोदी, सृष्टि आनंद, अक्षरा कोटरीवाल, संजना झा, सेमस्वरूप किस्कु, हणुक राज, सौरभ हेंब्रम, ऋतुराज, अन्वेषा शील, निशा कुमारी सहित सैकड़ो छात्र छात्राएं भाग लिया।

Advertisements

You missed