ऐतिहासिक होगी 100 मीटर लंबाई वाले तिरंगे के साथ पदयात्रा-शैलेंद्र जयसवाल…
(Desk by bhumika)
धनबाद:आज AISMJWA के प्रमंडलीय प्रभारी राजेश सिंह द्वारा प्रेस क्लब झरिया में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया.बोकारो जोन के प्रभारी राजेश सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी 15 अगस्त 2023 को भारत अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर विराट तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी.उन्होने बताया कि पत्रकारों की एकजुटता से इस स्वतंत्रता दिवस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए हम सभी साथियों से धनबाद पहुंचने का आग्रह करेंगे।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र जायसवाल बंटी ने कहा कि 100 मीटर लंबाई वाले तिरंगा के साथ पदयात्रा पूरे झारखंड में चर्चा का विषय बनेगी।वे बोले इस यात्रा में देशभक्ति गीत के साथ सबसे आगे एक वाहन चलेगा जिसमें आजादी के दीवानों की तस्वीरें होंगी।
ऐसोसिएशन के शहरी जिला अध्यक्ष योगेश सोनी ने कहा कि तिरंगा यात्रा धनबाद के कतरास मोड़ से शुरु होगी जो मेन रोड लक्ष्मीनिया मोड़,सब्जी पट्टी,बाटा मोड़,देशबंधु रोड 4 नंबर और धर्मशाला रोड होते हुए चिल्ड्रन पार्क आकर समाप्त होगी.उन्होने बताया कि कार्यक्रम में बतौर अतिथि सांसद, विधायक,प्रशासनिक अधिकारी,राजनेता,बुद्धिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावे जिले के तमाम पत्रकार साथियों को सादर आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है।
ग्रामीण जिला ईकाई के अध्यक्ष नेपाल महतो ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा यात्रा को भव्य तरीके से निकाले जाने का निर्णय पूरे झारखंड में इतिहास रचने वाला है.वे बोले इस यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी जिलों से पत्रकारों को धनबाद पहुंचने का निवेदन किया जा रहा है।
आज की बैठक में ऐसोसिएशन के पदाधिकारी अभिमन्यु प्रसाद,मनोज शर्मा,अजय वर्मा,गुड्डू वर्मा,मोहम्मद इजहार आलम के अलावे अन्य पत्रकार भी उपस्थित थे।