Spread the love

धनबाद पुलिस को मिली सफलता 11 मोटरसाइकिल के साथ

तीन अपराधी को किया गिरफ्तार….

धनबाद: बैंक मोड़ थाना में बुधवार को ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ने प्रेस वार्ता का आयोजित कर बताया कि पिछले दो महीने से धनबाद में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटना में बढ़ोत्तरी हुई है । जिसके रोकथाम को लेकर एक टीम का गठन किया गया था। जिसका बाद छापेमारी के दौरान तीन लोगो को हिरासत में लिया गया। पकड़े गए तीनों अपराधी अभिषेक शर्मा धनसार, शनि बाल्मिकी बैंक मोड़, दिग्गविजय प्रताप सिंह झरिया का रहने वाला है। वही पूछताछ के बाद 11 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। अभिषेक शर्मा और शनि बाल्मीकी का पहले से भी अपराधिक इतिहास रहा है। ग्रामीण एसपी ने यह भी बताया कि बैंक मोड थाना और झरिया थाना से मोटरसाइकिल चोरी की गई थी जिसकी पहचान कर ली गई है बाकी अन्य मोटरसाइकिल की पहचान के लिए जांच चल रही है। वही प्रेसवार्ता में ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार सिन्हा, बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह मौजूद थे।

 

You missed