सरायकेला में धनतेरस बाजार बूम पर; व्यवसाईयों को अच्छे रोजगार की उम्मीद…
सरायकेला: संजय मिश्रा : सरायकेला में धनतेरस का बाजार बूम पर है। सरायकेला बाजार में इस वर्ष साढ़े चार करोड़ की बिक्री की उम्मीद व्यवसायी जता रहे हैं। इस दीपावली पर धनतेरस बाजार में बाइक, ट्रैक्टर, इलेक्ट्रानिक, बर्तन, मूर्ति, आभूषण के आकर्षक रेंज उपलब्ध है। धनतेरस को लेकर एडवांस बुकिंग भी चल रही है। ग्राहकों ने अपने पसंद के सामानों का पेमेंट कर बुकिंग करा ली है। धनतेरस के दिन उक्त सामान को घर में मंगवाने का बुकिंग पूर्व से ही करवा दिया गया है। सरायकेला बाजार के बाईक, ट्रैक्टर व इलेक्ट्रानिक शो रुम को दुल्हन की तरह सजाया गया है। प्रत्येक खरीद पर कोई न कोई उपहार व छूट शो रुम के संचालक द्वारा दिया जा रहा है।
इसके साथ ही नगद व फाइनांस की अलग अलग स्कीम के तहत ग्राहकों को इसका लाभ भी दिया जा रहा है। सरायकेला में सात से आठ आभूषणों की दुकानें हैं। प्रत्येक दुकान में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। दुकानदार ग्राहकों के पसंद के अनुसार आभूषण की रेंज व विभिन्न डिजाइनों में बने आभूषणों को ग्राहकों को दिखा रहे हैं। धनतेरस को लेकर आभूषण दुकानों में 60 से 80 लाख का कारोबार होने की उम्मीद है। सरायकेला में होंडा, हीरो, यामहा, बुलेट मोटरसाइकिल का शो रुम दुल्हन की तरह सजाया गया है। सरायकेला बाजार में ही एक ट्रैक्टर का शो रुम भी है। इसमें भी ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है। मोटरसाइकिल बाजार की बात करें तो दो करोड़ का कारोबार सिर्फ मोटरसाइकिल बाजार में होने की उम्मीद है। अब तक 90 से 95 मोटरसाइकिलों की बुकिंग भी हो चुकी है। इतना ही नहीं 40 से 60 लाख का कारोबार ट्रैक्टर शो रुम में होने की उम्मीद व्यवसाई जता रही है।
सरायकेला बाजार के बर्तन कारोबारियों ने भी अपनी अपनी दुकानें सजा रखी है। सरायकेला में सात से आठ बर्तन दुकानें है। इनके यहां करीब दस से 12 लाख का बर्तन का कारोबार होने की उम्मीद व्यवसायी द्वारा जताया जा रहा है। दीपावली को लेकर लक्ष्मी गणेश व साज सज्जा के सामान बाजार में सज कर तैयार है। ग्राहक भीड़ से बचने के लिए अभी से बाजार में धनतेरस के लिए खरीदारी कर रहे हैं। सरायकेला में करीब पांच से छह लाख का मूर्ति का कारोबार होने की उम्मीद व्यवसाई जता रहे हैं। सरायकेला बाजार में फ्रिज, टीवी, एसी, गीजर, वाशिंग मशीन का बाजार बूम पर है। लोगों को विभिन्न रेंज के इलेक्ट्रानिक आइटम अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।
इलेक्ट्रानिक आइटम आसानी से फाइनांस किए जा रहे हैं। सिर्फ सरायकेला बाजार में ही करीब 40-50 लाख का कारोबार इलेक्ट्रानिक आइटम्स के होने की उम्मीद व्यवसाई जता रहे हैं। हालांकि ग्राहकों की भीड़ दुकानों में लगी हुई है। सभी अपनी अपनी पसंद के उत्पाद पसंद करने में लगे हैं। चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल ने बताया कि सरायकेला में धनतेरस के मौके पर करीब साढ़े चार करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है। अब तक बाइक के शो रुम में करीब 90 बाइकों की बुकिंग भी हो चुकी है।
