Spread the love

स्लम बच्चों संग वॉयस ऑफ ह्यूमैनिटी ने बिखेरे खुशियो के रंग…

चांडिल (सुदेश कुमार) शहर की युवाओं की सामाजिक संस्था वॉईस ऑफ ह्यूमैनिटी ने होली की खुशियाँ जुगसलाई स्थित बलदेव बस्ती में रहने वाले सैकड़ो स्लम बच्चों के बीच अनोखे अंदाज में मनाया । टीम ने बस्ती के बच्चों के बीच रंग,अबीर,पिचकारी व मिठाईया बाँट रंगों के त्योहार को खुशियों के रंग में समेटने का काम किया ।

Advertisements

जिसे देख बस्ती वासियों के बीच खुशियो का माहौल था । कार्यक्रम में देखते ही देखते बच्चो के साथ साथ बस्ती के बूढ़े बुजुर्ग भी शामिल होकर जमकर होली मनाईएटीम के सदस्यों ने बस्तिवासियो को अबीर लगा उनसे आशीर्वाद लिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक हरि सिंह, राजपूत राजकुमारी, मनीष,अजय,चंदन, रंजन,लवकेश,मोहित,शुभम, दीनानाथ, कृष्णमोहन, श्रवण ,राजू अमन,विवेक, प्रवीन,योगेश,आशीष,उपेंद्र,महेश, हैप्पी,मुन्ना व अन्य शामिल थे ।

 

Advertisements

You missed