विस्थापित अधिकार मंच ने जारी किया घोषणा पत्र, किसी भी राजनीतिक दलों से कोई संबंध नहीं
रिपोर्टर – जगबंधु महतो
# राकेश रंजन महतो ने विस्थापितों के हक और अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराया
चांडिल : विस्थापित अधिकार मंच फाउंडेशन के अध्यक्ष राकेश रंजन महतो ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अपना आधिकारिक घोषणा पत्र जारी किया है । घोषणा पत्र में उन्होंने स्पष्ट किया है कि वर्तमान समय में वह किसी भी राजनीतिक दल के सदस्य या पदाधिकारी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैं राकेश रंजन महतो, पिता बंकिम चंद्र महतो, ग्राम रसुनिया, पोस्ट सीमा गुंडा, थाना चांडिल, जिला सरायकेला-खरसावां का निवासी हूँ। मैं यह सार्वजनिक रूप से घोषणा करता हूँ कि मैं किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा हूँ और न ही किसी पद पर कार्यरत हूँ।
# जनहित के कार्य जारी रखने का संकल्प
उन्होंने कहा कि वह स्वतंत्र रूप से आम जनता के सहयोग के लिए कार्य कर रहे हैं और आगे भी लोककल्याण के कार्यों को जारी रखेंगे।
# विस्थापितों के अधिकारों की लड़ाई जारी रहेगी
राकेश रंजन महतो ने विस्थापितों के हक और अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि विस्थापित समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।