Spread the love

जिला बार एसोसिएशन का चुनाव सात को; नामांकन शुरु…

सरायकेला: संजय मिश्रा : जिला बार एसोसिएशन का चुनाव आगामी 7 मई को होने वाला है। इसके लिए अध्यक्ष, जनरल सेक्रेटरी समेत कुल सात पद तथा कार्यकारी मेंबर के पांच पदों के लिए उम्मीदवारों का नामांकन हुआ। निष्पक्ष चुनाव के लिए बार काउंसिल झारखंड के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल व वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार को ऑब्जर्वर बनाया गया है,

जबकि वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार दास को चीफ इलेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट इलेक्शन ऑफिसर के रूप में अधिवक्ता प्रणव सिंहदेव एवं डीडी मिश्रा चुनाव को लेकर सभी प्रक्रिया को पूरा कर रहे हैं। चीफ इलेक्शन ऑफिसर अजीत कुमार दास ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जनरल सेक्रेटरी, जॉइंट सेक्रेटरी, जॉइंट सेक्रेटरी (लाइब्रेरी), कोषाध्यक्ष एवं असिस्टेंट कोषाध्यक्ष के लिए एक-एक पद चुनाव होना है।

इसके अलावे पांच कार्यकारणी सदस्यों का चुनाव भी मतदान के जरिए होना है। 25 अप्रैल गुरुवार को सुबह 7:30 से लेकर अपराह्न 12:30 बजे तक नामांकन पत्रों की स्कूटनी की जाएगी तथा 26 अप्रैल शुक्रवार को सुबह 7:30 बजे से अपराह्न 12:30 बजे के बीच नाम वापसी के लिए समय निर्धारित किया गया है। 7 मई को सुबह 7:30 बजे से अपराहन 12:30 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है। मतदान उपरांत उसी दिन अपराह्न 2:00 बजे से मतगणना प्रारंभ की जाएगी तथा शाम 5:00 बजे तक विजयी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दिया जाएगा।

इन्होंने किया नामांकन:-
अध्यक्ष पद के लिए प्रभात कुमार महतो व सुबोध चन्द्र हाजरा।

उपाध्यक्ष पद के लिए:-
ओमप्रकाश, केदार नाथ अग्रवाल व सूरज पूर्ति।

महासचिव पद के लिए:-
देवाशीष ज्योतिषी, अरुण कुमार सिंह, निर्मल आचार्य व राजकुमार साहू।

संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद के लिए:-
तपन कुमार मालाकार व देवरंजन ज्योतिषी।

संयुक्त सचिव प्रशासनिक पद के लिए:-
जलेश कवि, भीम सिंह कुदादा, अंबिका चरण पाणी व छत्रपति महतो।

कोषाध्यक्ष पद के लिए:-
अभिषेक कुमार, नायकी हेम्ब्रम व लखिन्दर लायक।
सहायक कोषाध्यक्ष पद के लिए:-
दुर्गा चरण जोंको व प्रकाश ज्योतिषी।

कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए:-
रिंकू सिंहा, प्रदीपतेन्दु रथ, सरोज महाराणा, सुकमती हेस्सा, लोकनाथ केसरी, भीम महतो व रजत पटनायक।

You missed