Spread the love

एकदिवसीय गिल्ली डंडा प्रशिक्षण एवं रेफरी कोर्स सह सेमिनार में शामिल होने कोलकाता गई टीम…

सरायकेला : संजय मिश्रा । भारतीय गिल्ली डंडा महासंघ के बैनर तले कोलकाता के राजा धीरेंद्र स्ट्रीट देशबंधु पार्क में पश्चिम बंगाल गिली डंडा संघ द्वारा एक दिवसीय गिल्ली डंडा प्रशिक्षण एवं रेफरी कोर्स सह सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल होने के लिए गिल्ली डंडा संघ झारखंड के महासचिव गणेश सी. कालिंदी पांच खिलाड़ियों जीतू खालको, हीरा मुंडा, सुकमति बोदरा, कनिका सरदार एवं प्रिया सरदार के साथ कोलकाता के लिए रवाना हुए।

Advertisements

वहां झारखंड संघ के महासचिव गणेश सी. कालिंदी सेमिनार में भाग लेते हुए बताया कि प्राचीन काल से चली आ रही परंपरागत गिल्ली डंडा खेल को तकनीक के साथ पुन: स्थापित किया जाना है। और आज के आधुनिकता की अंधाधुंध दौड़ में लगभग लुप्त होने चली परंपरागत गिल्ली डंडा खेल को संरक्षित कर उसका विकास किया जाना है। उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से शारीरिक सौष्ठता के साथ-साथ मानसिक एकाग्रता विकसित किए जाने की दिशा में कार्य किया जा रहे हैं। इस अवसर पर खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Advertisements

You missed