जिला निर्वाचन पदाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने चाकुलिया प्रखंड सभागार में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की, दी आवश्यक दिशा निर्देश
(विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया: लोकसभा निर्वाचन चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने चाकुलिया एवं धालभूमगढ़ प्रखंड मुख्यालय में समीक्षा बैठक किया. बैठक में अधिकारियों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कई दिशा निर्देश दिया गया. इस बैठक में एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग, डीटीओ धनंजय कुनार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, एसडीओ घाटशिला सच्चिदानंद महतो, एसडीपीओ घाटशिला अजीत कुजूर, बीडीओ आरती मुंडा, सीओ उपेंद्र कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी चंदन कुमार, सिटी मैनेजर मोनिश सलाम, थाना प्रभारी संतोष कुमार आदि मौजूद थे. बैठक में क्रिटिकल मतदान केन्द्र, कलस्टर निर्माण, रूट चार्ट, कम्यूनिकेशन प्लान, निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुसार इंटरमीडिएट स्ट्रॉन्ग रूम की संरचना, व्यय को लेकर संवेदनशील पॉकेट, पोस्टल बैलेट के मतदाता आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. वहीं पिछले चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कार्ययोजना पर विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. जिन कारणों से भी मतदान प्रतिशत कम रहा है उनका निराकरण करने तथा बूथ अवेयरनेस ग्रुप की सक्रियता बढ़ाते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया. बैठक में सुरक्षा की दृष्टि से कोई खतरा तथा मतदान केन्द्रों के वल्नरेबल मैपिंग पर भी चर्चा किया गया. क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा चाकुलिया प्रखंड में कस्तूरबा बालिका मध्य विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बेंद में कलस्टर निर्माण के तैयारियों का जायजा लिया गया. बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केन्द्रों में व्हीचेयर की उपलब्धता समेत न्यूनतम मूलभूत सुविधा यथा बूथों में रैंप का निर्माण, पेयजल, शौचालय, आवश्यकतानुसार शेड निर्माण, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी आदि को लेकर निर्देशित किया. वहीं धालभूमगढ़ प्रखंड में नरसिंहगढ़ +2 हाईस्कूल एवं डी. एन उड़िया प्राइमरी स्कूल (मर्जर बूथ- संकुल संसाधन केन्द्र), पावड़ा नरसिंहगढ़ का निरीक्षण कर कलस्टर एवं मतदान केन्द्रों पर सुविधा को लेकर संबंधित बीडीओ एवं सीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. कलस्टर में पोलिंग पार्टीस पुलिस बल तथा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के ठहरने एवं अन्य सुविधाओं को लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया.
