प्रमंडलीय आयुक्त, संताल परगना प्रमंडल, दुमका श्री लालचंद डाडेल ने विभिन्न स्थानों का जायजा लिया…
अक्षय कुमार मिश्रा नोनीहाट:
दुमका। प्रमंडलीय आयुक्त, संताल परगना प्रमंडल, दुमका श्री लालचंद डाडेल द्वारा पाकुड़ जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं को उपलब्ध कराई जानी वाली सुविधाएं पेयजल, शौचालय रैम्प आदि का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ नंबर 201,218,219 एवं 34 पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ नंबर 256, 240, 241 एवं महेशपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ नंबर 90,100, 103 का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं की जायजा ली। उन्होंने विद्यालय में कमरों, शौचालय की व्यवस्था, लाइट, सफाई, पेयजल, दिव्यांगों के लिए चढ़ने, और बैठने की व्यवस्था का सघन जायजा लिया।
इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त प्राइमरी स्कूल शहरघाटी, अमड़ापाड़ा के बच्चों से भी मिलें। उन्होंने वहाँ अध्ययनरत बच्चों से बातचीत । सभी शिक्षकों को बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं, पठन-पाठन में लापरवाही नहीं करें। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तभी संभव है जब आप ईमानदारी से पढ़ाएंगे।
मौके पर पाकुड़ अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजीव कुमार, संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय श्री सौरभ कुमार तिवारी, सहायक तकनीकी पदाधिकारी विधान चक्रवती, आशुलिपिक श्री भादू देहरी, बीएलओ सुपरवाइजर, बीएलओ एवं निर्वाचन विभाग के कर्मी समेत अन्य उपस्थित थे।