Spread the love

डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने भाजपा प्रत्याशी बिद्युत बरन महतो के पक्ष में चलाया जनसंपर्क अभियान, घर घर जाकर मांगा वोट

(विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में शनिवार की शाम भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी के नेतृत्व में पैदल यात्रा कर घर घर जाकर भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया तथा लोगों से उनके पक्ष में वोट मांगा. यह पद यात्रा चुनाव कार्यालय से निकलकर कमारीगोड़ा पहुंचा और वहा से नामोपाड़ा होते हुए वापस चुनाव कार्यालय पहुंचकर समापन हुआ. इस दरमियान डॉ गोस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के प्रति अत्यंत संवेदनशील हैं. मोदी ने गरीबों को भूख से निजात दिलाया. मोदी सरकार देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ़्त अनाज प्रदान कर रही है. मोदी सरकार के विकास की प्राथमिकताओं में देश के गरीब, किसान, मजदूर, युवा तथा महिलाएं हैं. इस मौके पर शंभूनाथ मल्लिक, जगन्नाथ महतो, चंदन महतो, पार्थों महतो, संजय दास, मनोरंजन महतो, मोहन सोरेन, मुन्ना भारती, राणा गोप, परिमल दास, संदीप चांद, पुटा शीट, दीपेश पोलाइ, रोहित पति, पिंटू मल्लिक, विकाश खामराय, नाडू मल्लिक, जया दास, जीत धल, रतन नाथ, सुसान्त दास, लादेन बेहरा, तुषार धल, राजू दोलाई, सोमनाथ दोलाई, संदीप गोप आदि उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements

You missed