Spread the love

डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने लक्ष्मी पूजा एवं मनसा पूजा में की शिरकत, क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए मांगा आशीर्वाद

बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने आज लक्ष्मी पूजा एवं मनसा पूजा के अवसर पर बहरागोड़ा के विभिन्न पूजा पंडालों में पहुंचकर श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की। उन्होंने मां लक्ष्मी और मां मनसा के चरणों में सिर झुकाकर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा।

डॉ. गोस्वामी ने सबसे पहले गुहियापाल पंचायत के धाधिका गांव में स्थित लक्ष्मी पूजा पंडाल पर पहुंचकर मां के चरणों में माथा टेका और भक्तों के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया। इसके बाद उन्होंने धोलाबेड़ा, लोधासुली, कालापाथर, मालुवा पारुलिया, कुमारडूबी, रांगुनिया, ईचड़ासोल, झाटियासोल, गोहालडीह, कालियाडिंगा और मधुयाबेड़ा के लक्ष्मी पूजा पंडालों में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और क्षेत्र के लोगों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

साथ ही, डॉ. गोस्वामी ने महुली मां मनसा पूजा पंडाल, बड़ागाड़िया मां मनसा पूजा पंडाल और बामडोल मां मनसा पूजा पंडाल में पहुंचकर मां मनसा के चरणों में शीश नवाया।

इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्रीवत्स घोष, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बाप्तू साव, भाजपा बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, शंभूनाथ मलिक, साधन मलिक, अजय साव, फलगुराम सिंह, सुमन तिवारी, दीपक सिंह, दुर्गा गिरी, प्रबीर भोल, कमल कांत सिंह, भक्तिश्री पांडा, उत्पल पैड़ा, मिथुन बेरा, दिनेश हांसदा, प्रबोध साव, दिलीप साव, गोपाल साव, राजू महतो, दीपू साव आदि बड़ी संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता शामिल थे।

सभी ने मिलकर पूजा स्थलों पर उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और क्षेत्रवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।