Spread the love

डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने गुड़ाबांदा प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना, कहा झामुमो गठबंधन सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में बिफल: डॉ गोस्वामी

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) गुड़ाबांदा प्रखंड के बनमाकड़ी, कैमा तथा भुरसान गांवों का दौरा कर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान लोगों ने डॉ गोस्वामी के समक्ष विभिन्न जनसमस्याओं को रखा जिनमें वृद्धावस्था पेंशन के नियमित भुगतान करने, अबुआ आवास, स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव, पेय जल की समस्या एवं अनियमित बिजली आपूर्ति आदि के समाधान हेतु पहल करने का आग्रह किया. डॉ गोस्वामी ने कहा कि राज्य की झामुमो गठबंधन सरकार लोगों को मूलभूत सुवविधायें प्रदान करने में पूरी तरह बिफल रही है. गुड़ाबांदा प्रखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं का घोर अभाव है. यहां 1 भी काॅलेज नहीं है. छात्र-छात्राओं को काॅलेज की पढ़ाई हेतु काफी दूर जाना पड़ता है. गुड़ाबांदा में रोजगार के अवसर न होने के कारण इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार हेतु तमिलनाडु जाने के लिए विवश होना पड़ रहा है. झामुमो गठबंधन सरकार का विकास से कोई सरोकार नहीं है. डॉ गोस्वामी ने युवाओं को आश्वस्त किया कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर गुड़ाबांदा में डिग्री काॅलेज खोला जाएगा तथा उद्योग भी स्थापित किया जाएगा. इस मौके पर मुखिया मनमथ देहूरी, भाजपा नेता सुमंत श्यामल, सुनील पैड़ा, गोबिंद बेरा, बाबलू बेरा, सुधीर साव, बिल्टू प्रधान, अभिराम बेरा, क्षेत्रवासी देहुरी, तापस दास, गुरुचरण मांडी, स्वपन घोष, मनोज बासुरी, दयाल मंडल, प्रणव मंडल, मंगल टुडु, बबलू बास्के आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed