Spread the love

23 जून को खंडामौदा में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिए डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी ने घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रित किया , शिविर में 13 अनुभवी चिकित्सकों करेंगे मरीजों का स्वास्थ्य जांच…

चाकुलिया : विश्वकर्मा सिंह  बहरागोड़ा प्रखंड के पाँचरुलिया, दिगबरदा तथा खामार गांव में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी ने घर-घर जाकर लोगों से 23 जून को खंडामौदा गांव में आयोजित होने वाले नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोलकाता, झाड़ग्राम, जमशेदपुर तथा आसपास के 13 अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया जाएगा.

डॉक्टरों के परामर्श पर मरीजों को मुफ्त दवाईयां भी प्रदान किया जाएगा. नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में रक्त जांच एवं रक्तचाप जांच की व्यवस्था रहेगा. जमशेदपुर के पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों के द्वारा नेत्र रोगियों का नेत्र जांच कराया जाएगा. नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से प्रतिष्ठित स्वंयसेवी संस्था सिटिजन्स फाऊँडेशन के द्वारा किया जा रहा है.

डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि विगत 3 वर्षों में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में 51 नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि गरीबों तक स्वास्थ्य सुविधायें पहुंचाना इन स्वास्थ्य शिविरों का प्रमुख उद्देश्य है. इस मौके पर मुखिया पंचानन मुंडा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्योत्सनामयी बेरा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीवत्स घोष, भाजपा नेता सुभाष राणा, रविंद्र मुंडा, लक्ष्मीकांत गिरी, यादव पात्र, प्रदीप धड़ा, स्वरूप मुंडा, मनोज माइति, बीजू जेना, विशेश्वर धड़ा, शीतल जेना, शिवू गिरी आदि शामिल थे.

Advertisements

You missed