बहरागोड़ा प्रखंड के बामडोल, मधुआबेड़ा एवं बड़शोल के हरिनाम संकीर्तन में डॉ गोस्वामी हुए शामिल
(देवाशीष नायक) बहरागोड़ा प्रखंड के बामडोल, मधुआबेड़ा एवं बड़शोल गांव में आयोजित हरिनाम संकीर्तन में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी सम्मिलित हुए. इस दौरान डॉ गोस्वामी ने राधा कृष्ण के श्रीचरणों में मत्था टेक क्षेत्रवासियों की खुशहाली का कामना किया. इस मौके पर भाजपा नेता भक्तिश्री पांडा, मुन्ना पाल, गुणाधर सीट, मलय घोष, रोबिन नायक, आनंद साव, अरविंद पाल, तापस पाल, कालीपद बारीक, सुबीर करन, गोपाल नायक, सौमित्र सीट, लक्ष्मण घोष, स्वपन घोष, तापस घोष, अरुण साव, आशीष घोष, दीपक जेना आदि मौजूद थे.
