डॉ0 एसपीएम इंटर कालेज सिंदरी तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह 2024 का आगाज…
सिंदरी ( सरदार हरेंद्र सिंह) । डॉ0एसपीएम इंटर कालेज सिंदरी में आज तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह शुरू हुआ। समारोह का उद्घाटन सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी व पूर्व जिप अध्यक्ष तारा देवी ने किया। इस मौके पर उन्होंने छात्र जीवन के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद को भी अहम बताया। ऐसे मौकों पर सभी से बढ़-चढ़कर भाग लेने को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य प्रो डॉ0जेके बनर्जी ने किया। समारोह के पहले दिन गोला-फेंक, स्किपिंग व सौ मीटर की दौड़ की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।
अपने दिवंगत कर्मचारियों की स्मृति में पांच ट्राफी दी जाएगी। पुरस्कार वितरण आगामी 29 जनवरी को किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रो एसके पाल, प्रो अजय कुमार सिंह, प्रो पिंकी सिंह, प्रो सहाना राय, प्रो तापस बड़ाल, प्रो उमेश मिश्रा, प्रो प्रियंका पाठक, प्रो रमा उपाध्याय, प्रो गीता कुमारी, प्रो हर्ष सिंह, प्रो प्रणव पांडेय, एम एम पाठक, शिवपूजन सिंह, सुकुमार चक्रवर्ती, मलय मंडल,पूनम कुमारी, रूपा चक्रवर्ती, अनिल कुमार बाउरी, राकेश महतो, गोपाल धीवर, सावित्री देवी, बेबी देवी, भोला सिंह, युद्धिष्ठीर टुडु, जगदीश राम आदि का सराहनीय योगदान रहा।