Spread the love

सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उपायुक्त ने की वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक; लाभुकों के आवागमन एवं सुविधा हेतु संबंधित पदाधिकारी को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

सरायकेला: संजय मिश्रा

Advertisements

29 दिसंबर 2023 को राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सरायकेला-खरसावां जिले के लाभुकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के द्वारा संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा क्रमवार योजनाओं के तहत लाभुकों के चयन सभी प्रखंडों से लाभुकों के आवागमन को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने लाभुकों के आवागमन हेतु वाहनों की उपलब्धता, प्रत्येक वाहनों में मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति तथा लाभुकों के सहूलियत के मद्देनजर सभी बसों में फर्स्ट-एड-किट,नास्ता-पानी आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर निर्धारित समयावधि में लाभुकों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करने तथा सुरक्षित वापस घर तक छोड़ने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, ITDA निदेशक संदीप कुमार दोराइबूरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, SDO सरायकेला श्रीमती पारुल सिंह, SDO चांडिल, DTO, DSO, DEO, सिविल सर्जन समेत अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed